Mon. Sep 26th, 2022

Real4news

Latest and Breaking News in Hindi, हिन्दी समाचार, न्यूज़ इन हिंदी – Real4news.com

पटना इंडियन आॅयल के दफ्तर में देर रात लगी भीषण आग, काफी मशक्कत के बाद पाया जा सका आग पर काबू

1 min read

बिहार: (पटना):राजधानी पटना के कोतवाली थाना क्षेत्र के डाकबंगला चौराहा स्थित लोकनायक जयप्रकाश भवन में देर रात एक बजे भीषण आग लग गई , आग लगने की जानकारी मिलते ही आस-पास मौजूद लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही मौके पर कई अग्निशमन गाड़ी मौके पर पहुँची।

दरअसल, पटना के कोतवाली थाना क्षेत्र के डाकबंगला चौराहे पर स्थित लोकनायक जयप्रकाश भवन मे स्थित इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के दफ्तर में आग लगने के बाद इंडियन ऑयल का पूरा दफ्तर अहले सुबह तक धू-धू कर जलता रहा और आग की लपटें देर रात तक विकराल रूप धारण करती नजर आई। इस घटना में करोड़ों रुपये की संपत्ति के नुकसान का आकलन किया गया है। आग पर काबू पाने के लिए दमकल की एक दर्जन से ज्यादा गाड़िया मौके वारदात पर पहुंची हालांकि आग कैसे लगी अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है ।

रिपोर्ट : राजू राज के साथ अमित कुमार

 


Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/itechnos/public_html/real4news.com/wp-includes/functions.php on line 4755