Sat. Aug 13th, 2022

Real4news

Latest and Breaking News in Hindi, हिन्दी समाचार, न्यूज़ इन हिंदी – Real4news.com

अब कोरोना को लेकर प्रदेश में चालू हुआ पोस्टर वार, पोस्टर जारी कर की गई बिहार में भी चुनाव की मांग

1 min read

बिहार में कोरोना को लेकर खस्ताहाल स्वास्थ्य व्यवस्था और बढ़ती बेरोजगारी को लेकर बिहार में फिर से चुनाव कराने की मांग की गई है। यह किसी पार्टी नहीं नहीं बल्कि शहर के प्रमुख जगह लगाए गए पोस्टर के रूप में की गई है।इस पोस्टर में निवेदक के तौर पर बिहार के पीड़ित जनता का संदर्भ दिया गया है। साथ ही बिहार के सीएम नीतीश कुमार को लेकर कई बातें लिखी गई है। पोस्टर में लिखा गया है थके और हारे हुए मुख्यमंत्री से बिहार और कोरोना से संभल नहीं रहा है। बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था मरणासन्न स्थिति में आईसीयू में भर्ती है। ऐसे कोरोना के साथ-साथ बेरोजगारी भगाने के लिए चुनाव कराए जाने चाहिए।हालांकि यह किस राजनीतिक दल की तरफ से लगाया गया है, यह स्पष्ट नहीं ह। ना ही किसी पार्टी ने इसको लेकर कोई दावा किया है बहरहाल पोस्टर को लेकर लोग सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर भी कर रहे हैं।

रिपोर्ट: अशोक कुमार के साथ अमित कुमार

 


Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/itechnos/public_html/real4news.com/wp-includes/functions.php on line 4755