Tue. May 11th, 2021

Real4news

Latest and Breaking News in Hindi, हिन्दी समाचार, न्यूज़ इन हिंदी – Real4news.com

गया : जरुरतमंदो तक पहुंच रही जीवनरक्षक दवाएं.. डोर टू डोर सेवा के जरिए प्रशासन दे रहा अपनी सेवा

2 min read

गया : गया में कोविड 19 वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव व सुरक्षा के लिए किए गए लॉक डाउन के दौरान ज़रूरतमंदों तक जीवनरक्षक दवायें पहुँचाने के लिए ज़िला प्रशासन, गया द्वारा वैसे लोग जो 60 वर्ष से अधिक व्यक्ति, विधवा महिला एवं विकलांग व्यक्ति हो, जो स्वयं दवा दुकान तक जाने में सक्षम नहीं हैं के लिए डोर टू डोर सेवा शुरू की गई है।
ड्रग इंस्पेक्टर ने बताया की प्रखंड-टनकुप्पा, थाना-फतेहपुर के ग्राम-आरंगा के निवासी मो० इस्तखार आलम, पिता मोहम्मद इदरीश, मो०-9955792800, 8987040105 द्वारा अपनी बहन, जो विकलांग के साथ साथ हृदय रोग की मरीज़ भी है जिन्हें प्रतिदिन जीवनरक्षक दवा की आवश्यकता है। भाई मो० इस्तेखार आलम द्वारा औषधि निरीक्षक से संपर्क स्थापित कर दवा की मांग की गई है जिसके उपरांत ओषधि निरीक्षक द्वारा संबंधित प्रखंड के दवा दुकान को सूचित कर दवा की होम डिलीवरी की गई। डिलीवरी की उपरांत सपरिवार ज़िला प्रशासन को शुक्रियादा किया गया।
गौरी शंकर सिंह सेवानिवृत्त अपर समाहर्ता, फतेहपुर निवास, रोड संख्या-1, नई कॉलोनी, छोटकी डेल्हा, गया द्वारा आंखों के लिए ज़रूरी दवा EUBRI EYE DROP, Manufactured by PFIZER LTD की मांग हेतु ज़िला नियंत्रण कक्ष में संपर्क स्थापित किया गया। इसके उपरांत औषधि निरीक्षक द्वारा मे० महामाया मेडिकल हॉल,बड़की डेल्हा, गया के मालिक मिथलेश कुमार को सूचित कर दवा की डिलीवरी की गई है!

रिपोर्ट : धीरज गुप्ता