बिहार विधानसभा चुनाव के लिए एएनएम व आशा कर्मियों की मीटिंग
1 min read– बिना मास्क व ग्लव्स के मतदान केंद्र में प्रवेश नहीं
शिवहर: कोरोना काल में हो रहे बिहार विधानसभा चुनाव में कोविड-19 संक्रमण से बचाव को ले प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है। मतदान केंद्रों पर स्वास्थ्य कर्मियों की तैनाती रहेगी। इसी को लेकर मंगलवार को तरियानी स्वास्थ्य केंद्र में प्रखंड के एएनएम व आशा कार्यकर्ताओं को चुनाव में उनके कार्य व दायित्व संबंधी प्रशिक्षण दिया गया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ दयानंद मल्लिक ने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देश पर कोविड-19 से बचाव के लिए चुनाव में एएनएम (ANM)व आशा कार्यकर्ताओं को विशेष जिम्मेदारी दी गई है।
बिना मास्क व ग्लव्स के मतदान केंद्र में प्रवेश नहीं
मतदाताओं की थर्मल स्क्रीनिंग के साथ उन्हें ग्लव्स, सैनिटाइजर उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी एएनएम व आशा कार्यकर्ताओं को दी गई है। इस बात का उन्हें ध्यान रखना होगा कि बिना मास्क व ग्लव्स के कोई भी मतदाता मतदान केंद्र में प्रवेश नहीं करें। थर्मल स्क्रीनिंग में यदि किसी मतदाता के शरीर का तापमान सामान्य से अधिक है तो उन्हें विशेष निर्देश देते हुए मतदान केंद्र में प्रवेश की अनुमति दी जानी है। मतदाता शारीरिक दूरी का भी ध्यान रखना है। मतदाताओं के साथ ही मतदान कर्मियों द्वारा मास्क व ग्लव्स के प्रयोग को अनिवार्य रूप से लागू करवाना स्वास्थ्य कर्मियों की जिम्मेदारी होगी।
प्रत्येक सेक्टर अधिकारी संग एक एएनएम
हरेक बूथ पर एक आशा कर्मी तैनात किए जाएंगे। प्रत्येक सेक्टर अधिकारी संग एक एएनएम हेल्प डेस्क बोर्ड सहायक के रूप में कार्य करेगी। चिकित्सक, फार्मासिस्ट, एक एएनएम की टीम एंबुलेंस संग अलर्ट मोड रहकर सूचना मिलते ही बूथ की ओर प्रस्थान करेगी। इसके अलावा चुनाव कर्मियों व मतदाताओं के हाथों को सेनेटाइज, मास्क वितरण संग अन्य कार्य स्वास्थ्यकर्मी करेंगे। एनएम व आशा कर्मचारियों ने मतदान के समय एक टीम भावना के तहत मतदाताओं को भयमुक्त व शांतिपूर्ण माहौल में सजग, सुलभ व सरल तरीके से मतदान कराने का संकल्प लिया। मौके पर प्रशासनिक पदाधिकारी डॉ रमण कुमार, डॉ इफ्तिखार इमाम, डॉ रियाजुल हसन, दीप नारायण कुमार, राजीव चौबे, राजीव रंजन उपस्थित थे।
इन बातों का ध्यान रख कोविड19 से बचा जा सकता है
– सार्वजानिक स्थानों पर लोगों से दूरी बनाएं
– कम से कम दो मास्क रखें। घर में बनाए गए मास्क को समय समय पर धुलते रहें
– अपनी आंख, नाक एवं मुंह को छूने से बचें
– हाथों को नियमित रूप से साबुन एवं पानी से अच्छी तरफ साफ करें
– आल्कोहल आधारित हैण्ड सैनिटाईजर का इस्तेमाल करें
– तंबाकू, खैनी आदि का प्रयोग नहीं करें, ना ही सार्वजानिक स्थानों पर थूकें
रिपोर्ट : अमित कुमार